शरद पवार के इस्तीफे के बाद NCP में भूचाल,जितेंद्र आव्हाड समेत कई नेताओं ने छोड़ा पद
शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।पार्टी चीफ शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के बाद एक तरफ उनके मान मनौवल का दौर शुरू हुआ है तो दूसरी ओर पार्टी में इस्तीफे भी होने लगे हैं. सबसे पहले पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र ने इस्तीफा दिया है. बताया जा रहा है जल्द ही पार्टी के कई अन्य नेता भी अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. माना जा रहा है कि यह सभी इस्तीफे पार्टी में अजित पवार का कद घटने की वजह से हो रहे हैं.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि शरद पवार का इस्तीफा देश की राजनीति के लिए बड़ा झटका है. लेकिन, अगर उन्होंने ऐसा फैसला लिया, तो निश्चित रूप से महाराष्ट्र और देश में खलबली मच जाएगी. हम तय करेंगे कि आने वाले दिनों में क्या होगा. पूरे घटनाक्रम पर हमारी नजर है.वही दूसरी तरफ बता दें की मंगलवार को शरद पवार के एनसीपी के अध्यक्ष पद छोड़ने के ऐलान के बाद मुंबई के वाई.बी.चव्हाण सेंटर में शरद पवार समेत पार्टी के बड़े नेताओं की अहम बैठक हो रही है. कार्यकर्ताओं के जज्बाती होने के बाद शरद पवार ने भले ही उनका सम्मान रखते हुए अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए दो-तीन दिनों का वक्त मांग लिया है, लेकिन जो बातें सामने आ रही हैं, उनसे यही संकेत मिल रहे हैं कि शरद पवार अपने फैसले को बदलने वाले नहीं हैं.वही आपको बतातें चले कि इधर शरद पवार के साथ इस वक्त जो एनसीपी नेताओं की मीटिंग शुरू है, उसमें अजित पवार, सुप्रिया सुले, हसन मुश्रिफ, प्रफुल्ल पटेल, पी.सी चाको, नरहरि झिलवल, रोहित पवार, छगन भुजबल जैसे नेता मौजूद हैं. इस दौरान जितेंद्र आव्हाड ने भी इस्तीफा दे दिया है. वे महाविकास आघाड़ी में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. जितेंद्र आव्हाड के साथ उनके कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है.