भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी के मंत्री के घर पर शुरू हुई ED की छापेमारी,13 जगहों पर एक साथ हुई रेड

 भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी के मंत्री के घर पर शुरू हुई ED की छापेमारी,13 जगहों पर एक साथ हुई रेड
Sharing Is Caring:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के घर पर छापेमारी की है. ये छापेमारी मध्यमग्राम नगर पालिका में कथित भर्ती घोटाले के सिलसिले में हो रही है. पश्चिम बंगाल में ईडी की ये छापेमारी ऐसे समय पर हो रही है, जब गुरुवार सुबह से ही डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के यहां भी आयकर विभाग छापे मार रहा है. पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग जगहों पर ईडी की छापेमारी हुई है. डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के ऊपर टैक्स चोरी का आरोप है. इसे लेकर ही उनके यहां छापेमारी की जा रही है. वहीं, ईडी ने बुधवार (5 अक्टूबर) को ही दिल्ली शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया है।

IMG 20231005 WA0009

ईडी के अधिकारियों ने बुधवार सुबह संजय सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी की. इसके बाद दिनभर पूछताछ चली और फिर उन्हें शाम होते-होते गिरफ्तार कर लिया. ईडी बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के घर और दफ्तर पर छापेमारी कर रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजधानी कोलकाता से लेकर उत्तर 24 परगना जिले समेत 12 जगहों पर ईडी की रेड चल रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्री के यहां छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए की जा रही है. अभी तक टीएमसी या फिर रथिन घोष की तरफ से इस छापेमारी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. ममता सरकार में खाद्य मंत्री रथिन घोष मध्यमग्राम नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रहे हैं. उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने अयोग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों में भर्ती करवाया है. इसके लिए उन्हें रिश्वत दी गई. यही वजह है कि ईडी उन आरोपों की जांच कर रही है कि घोष और उनके सहयोगियों ने नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से रिश्वत ली है या नहीं. फिलहाल तलाशी जारी है और अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छापेमारी से पहले 80 से 90 अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद अधिकारियों ने सुबह छह बजे से मंत्री के घर पर छापेमारी की शुरुआत की. कुल मिलाकर 13 जगहों पर छापेमारी चल रही है. हर लोकेशन पर 7 से 8 अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं. सीआरपीएफ जवानों को ईडी अधिकारियों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है. आयकर विभाग डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन से जुड़े 40 लोकेशन पर छापेमारी कर रहा है. चेन्नई से लेकर उनके लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अराक्कोनम तक में छापेमारी चल रही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग डीएमके सांसद के घर, दफ्तर, लग्जरी होटलों, अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों में छापेमारी की है. सांसद होने के साथ-साथ जगतरक्षकन एक बिजनेसमैन भी हैं. उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने टैक्स की चोरी की है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post