झारखंड में 32 जगहों पर ED की रेड,वित्त मंत्री के घर भी पहुंची टीम,शराब कारोबारी से कनेक्शन?

 झारखंड में 32 जगहों पर ED की रेड,वित्त मंत्री के घर भी पहुंची टीम,शराब कारोबारी से कनेक्शन?
Sharing Is Caring:

छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड में भी शराब घोटाला को लेकर ईडी की टीम सक्रिय हो गई है. ईडी ने राज्य के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के रांची के बरियातू रोड स्थित निजी आवास पर छापा मारा. ईडी की टीम ने इसी के साथ शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके करीबियों के करीब 32 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. रांची में कुल मिलाकर आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई. cbi 660 150121092107वहीं धनबाद, जामताड़ा, दुमका और देवघर में भी छापेमारी की गई है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर जानकारी के मुताबिक वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव का शराब माफिया से कनेक्शन की जानकारी होने के बाद ईडी की टीम ने ये छापेमारी की है.cbi ऐसा बताया जा रहा है कि रोहित उरांव की शराब करोबारी योगेंद्र तिवारी के साथ पार्टनरशिप थी. योगेंद्र तिवारी के अलावा ईडी की टीम ने नेक्सजेंन मोटर के मालिक विनय सिंह, कारोबारी विजय जालान के रांची स्थित अलग-अलग कुल 6 से 7 जगहों पर छापेमारी की है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post