तेजस्वी यादव के विधायक किरण देवी के यहां ED ने आज मारा छापा,जल्द हीं बढ़ सकती है मुश्किलें
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की करीबी विधायक किरण देवी के आवास पर मंगलवार (27 फरवरी) की सुबह ईडी की टीम पहुंची. ईडी की छापेमारी में चल-अचल संपत्ति की जानकारी ली जा रही है. सभी तरह के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. उनके पति अरुण यादव बालू के बड़े कारोबारी हैं. बालू के कारोबार से ही उन्होंने काफी संपत्ति बनाई है. रिपोर्ट के अनुसार तीन ठिकानों पर रेड हो रही है. लोकसभा चुनाव से पहले ईडी ने शिकंजा कसा है।छापेमारी आरा में गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर हो रही है. पिछले साल अरुण यादव के ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने भी छापेमारी की थी. 16 मई 2023 को आरजेडी विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव के ठिकानों पर सीबीआई की टीम पहुंची थी. किरण देवी संदेश से विधायक हैं।बता दें कि किरण देवी के पति अरुण यादव भी विधायक रह चुके हैं. अरुण यादव का नाम भोजपुर के बड़े बालू कारोबारी में शामिल है. आरा से लेकर पटना तक उनका कारोबार फैला है।