विधायक अंबा प्रसाद के घर पर 18 घंटे तक बैठी रही ED,जानिए आखिर 36 साल की विधायक के पीछे क्यों पड़ी है ED?
झारखंड की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के रांची स्थित आधिकारिक आवास सहित उनसे जुड़ी कई लोकेशन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की. ईडी की टीम 18 घंटे तक अंबा के घर छापेमारी करती रही.ईडी ने बताया कि हजारीबाग जिले के बड़कागांव विधानसभा विधायक अंबा और उनसे सहयोगियों के जुड़े 17 जगहों पर छापेमारी हुई है. मंगलवार (12 मार्च) को हुई छापेमारी में सर्किल ऑफिसर शशिभूषण सिंह के ऊपर भी कार्रवाई हुई. ईडी ने रांची और हजारीबाग में छापेमारी की.टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने छापेमारी में बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं. मंगलवार दिन में शुरू हुई छापेमारी देर रात तक जारी रही है. अलग-अलग जगहों से 10 से 12 लाख रुपये कैश भी बरामद हुआ है.ईडी की कार्रवाई किस मामले में हुई है, इसकी जानकारी नहीं मिली है. ईडी की टीम सुबह धुर्वा स्थित हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन कॉलोनी स्थित अंबा प्रसाद के आधिकारिक आवास पर पहुंची और तलाशी शुरू की. ऑपरेशन के दौरान उनके आवास पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का पहरा था.अंबा ने दावा किया कि बीजेपी में शामिल नहीं होने की वजह से ईडी की छापेमारी हो रही है. उन्होंने कहा, ‘मुझे बीजेपी की तरफ से हजारीबाग के सांसदी का टिकट ऑफर हुआ, जिसे मैंने ठुकरा दिया. हम कांग्रेस पार्टी से हैं और हम लगातार बड़कागांव सीट जीतते आए हैं. मेरे टिकट से इनकार करने की वजह से कार्रवाई हुई है.’अंबा प्रसाद झारखंड विधानसभा की सबसे युवा विधायक हैं. वह पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की बेटी हैं. उनके मां निर्मला देवी भी पूर्व विधायक रह चुकी हैं. निर्मला देवी ने कहा कि उनकी बेटी के घर पर ईडी की कार्रवाई इसलिए हो रही है, ताकि लोकसभा चुनाव से पहले उनका मनोबल तोड़ा जा सके.अंबा प्रसाद झारखंड विधानसभा की सबसे युवा विधायक हैं. वह पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की बेटी हैं. उनके मां निर्मला देवी भी पूर्व विधायक रह चुकी हैं. निर्मला देवी ने कहा कि उनकी बेटी के घर पर ईडी की कार्रवाई इसलिए हो रही है, ताकि लोकसभा चुनाव से पहले उनका मनोबल तोड़ा जा सके.36 साल की अंबा प्रासद ने 2017 में एलएलबी किया और इससे पहले वह रांची से पीजीडीएमए भी कर चुकी हैं. अंबा ने बीआईटी रांची से 2012 बीबीए किया. माइनेता इंफो के मुताबिक, अंबा प्रसाद 4.74 लाख रुपये की मालकिन हैं, जिसमें से 3.80 लाख रुपये का सोना उनके पास है.36 साल की अंबा प्रासद ने 2017 में एलएलबी किया और इससे पहले वह रांची से पीजीडीएमए भी कर चुकी हैं. अंबा ने बीआईटी रांची से 2012 बीबीए किया. माइनेता इंफो के मुताबिक, अंबा प्रसाद 4.74 लाख रुपये की मालकिन हैं, जिसमें से 3.80 लाख रुपये का सोना उनके पास है।