झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई: कांग्रेस नेता के साथ राज्य के 12 ठिकानों पर छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर झारखंड में बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के साथ राज्य के 12 जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है. मंगलवार की सुबह- सुबह ही ईडी की टीम ने एक साथ इन ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी ने झारखंड में जिन 12 ठिकानों पर छापेमारी की, उसमें विधायक प्रदीप यादव और चेशायर होम रोड में रहने वाले बिल्डर शिवकुमार के ठिकाने पर भी शामिल हैं. वही बता दें कि ईडी की टीम ने छापेमारी करते हुए बताया है कि जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी की टीम शिवकुमार के ठिकाने पर छापा मारा है. विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों पर ईडी के पहले आय़कर विभाग ने छापेमारी की थी. रेड 4 नवंबर 2022 को आयकर विभाग की टीम ने की थी. उस वक्त भी प्रदीप यादव ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया था. इस बार ईडी ने विधायक के ठिकानों पर छापा मारा है. अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान विधायक की तरफ से नहीं आया है और ना ही ईडी ने इस रेड को लेकर कोई बयान जारी किया है.आयकर विभाग ने 4 नवंबर 2022 को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के साथ- साथ बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी.