सनातन धर्म पर फिर बोले बिहार के शिक्षा मंत्री,कहा-भगवान भी जाति व्यवस्था से कुपित थे

 सनातन धर्म पर फिर बोले बिहार के शिक्षा मंत्री,कहा-भगवान भी जाति व्यवस्था से कुपित थे
Sharing Is Caring:

रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के दिए गए बयान पर इन दिनों खूब राजनीति हो रही है. इस बयान के बाद महागठबंधन सरकार बीजेपी (BJP) के निशाने पर है. इस प्रकरण पर तेजस्वी यादव शिक्षा मंत्री को नसीहत भी दे चुके हैं. वहीं, सुपौल में मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर भगवान राम को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भगवान राम उनके सपने में आए थे और कहा कि देखो चंद्रशेखर हमको इन लोगों ने बाजार में बेच दिया है. हमको बिकने से बचा लो. राम भी जाति व्यवस्था से कुपित थे. उन्होंने शबरी के जूठे बेर खाकर संदेश दिया, लेकिन आज शबरी के बेटा को मंदिर जाने से रोका जाता है।शिक्षा मंत्री ने कहा कि भगवान राम ने शबरी के जूठे बेर खाए, लेकिन आज शबरी का बेटा मंदिर नहीं जा सकता है. यह दुखद है. राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को रोक दिया जाता है. गंगाजल से धोया जाता है. ईश्वर ने शबरी का झूठा खाकर संदेश दिया था।

91655d68c197757d36e3541f2e3ffae01676432234874594 original 1

भगवान भी जाति व्यवस्था से कुपित थे. सोचा होगा हम खा लेंगे तो दुनियां खाने लगेगी, लेकिन उसे अकेले छोड़ दिया. खाली धूप बत्ती दिखाकर उसे छोड़ दिया जाता है. उसका अनुकरण नहीं किया जाता.आगे आरजेडी नेता ने कहा कि बाबा धर्मराज मर्यादा पुरुषोत्तम थे. जिन्होंने जाति व्यवस्था को खत्म करते हुए संदेश देकर चले गए. उन्होंने कहा कि हम तो केवल एक बार बोले लेकिन मोहन भागवत ने दो बार बोले. लोग हमारी जीभ काटने पर दस करोड़ का इनाम रख दिया, लेकिन मोहन भागवत के विरोध में दस रुपए का भी इनाम नहीं रखा. इस मौके पर उन्होंने मौजूद शिक्षकों से भी कई बातें कही. उन्होंने कहा कि उनके सम्मान को मंत्री के तरफ से कभी ठेस नहीं पहुंचेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post