राजस्थान में बिपरजॉय का असर,3 जिलों में बाढ़ जैसे हालात,इन जिलों में रेड अलर्ट

 राजस्थान में बिपरजॉय का असर,3 जिलों में बाढ़ जैसे हालात,इन जिलों में रेड अलर्ट
Sharing Is Caring:

राजस्थान के कई जिलों में चक्रवती तूफान विपरजोय की वजह से बारिश का मौसम बना हुआ है. प्रदेश के सात जिलों बारा, बूंदी,दौसा,करौली, कोटा,सवाई माधोपुर और टोंक में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान आज 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, भरतपुर और भीलवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही चित्तौड़गढ़, धौलपुर जयपुर, झालावाड़, flood 2018070700085455झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसंमद, सीकर और उदयपुर में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. बिपरजॉय की वजह से हुई तेज बारिश से जालोर और सिरोही में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. वहीं, बाड़मेर शहर के कई मोहल्लों में पानी भर गया है. तीनों जिलों की कई सड़कें पानी में डूब गई हैं. इस वजह से कुछ जगहों पर यातायात भी प्रभावित हुआ है.CYCLONE ASANI 16519814383x2 1मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश का मौसम बना रहेगा. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान हैं. वहीं, अजमेर का आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post