बांग्लादेश और पाकिस्तान से मिलकर हो रहीं सार्क को एक्टिव करने की कोशिश,नेपाल आया आगे

 बांग्लादेश और पाकिस्तान से मिलकर हो रहीं सार्क को एक्टिव करने की कोशिश,नेपाल आया आगे
Sharing Is Caring:

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस पाकिस्तान से मिलकर क्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रही हैं. मोहम्मद यूनुस ने पाक पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात के दौरान सार्क मुद्दे पर बात की है. अब नेपाल के मुख्यमंत्री ओली ने पाकिस्तानी राजदूत हाशमी से भी चर्चा की है.यह ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत का ध्यान दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया को जोड़ने वाले संगठन बिम्सटेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन) पर है. पहले पाकिस्तानी पीएम शहबाज और बांग्लादेशी पीएम युनस की मुलाकात हुई. अब नेपाल के पीएम ओली ने पाकिस्तानी राजदूत हाशमी से भी चर्चा की है.

1000446543

मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि पीएम ओली ने जोर देकर कहा कि नेपाल, सार्क अध्यक्ष के रूप में, दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) को सक्रिय करने के प्रयास कर रहा है, और कहा कि सार्क के सदस्य देशों को इसमें रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए.यह कहते हुए कि सार्क जैसे क्षेत्रीय संगठनों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए, भले ही किसी भी दो देशों के बीच कोई समस्या हो, प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि नेपाल अपने संबंधों का विस्तार कर रहा है और मित्रवत और पड़ोसी देशों के साथ सहयोग कर रहा है.भारत की ओर से प्रस्तावित पहलों पर पाकिस्तान की हठधर्मिता और सीमा पार आतंकवाद पर कार्रवाई करने से इनकार के कारण सार्क फिलहाल निष्क्रिय है.बता दें कि नवंबर 2014 में काठमांडू में आठ-राष्ट्रों के समूह के 18वें शिखर सम्मेलन के दौरान सार्क दो समझौतों- क्षेत्रीय रेलवे समझौते तथा यात्री और मालवाहक यातायात के लिए मोटर वाहन समझौते को अंतिम रूप देने वाला था. उस समय की पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार सेना के दबाव में आकर प्रस्तावों को रोक दिया था.बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पाकिस्तान के साथ मिलकर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रही है. मोहम्मद यूनुस ने पाक पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात के दौरान सार्क मुद्दे पर बात की है.यह ऐसे समय हो रहा है, जब भारत का ध्यान दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया को जोड़ने वाले संगठन बिम्सटेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन) पर है.पाकिस्तान उच्चायोग ढाका में बांग्लादेश के विभिन्न संस्थानों, मंत्रालयों और विश्वविद्यालयों के साथ अपने संपर्क फिर से सक्रिय कर रहा है, ताकि SAARC सहित कई विचारों को आगे बढ़ाया जा सके. सार्क के महासचिव फिलहाल मोहम्मद गोलम सरवर हैं, जो बांग्लादेश के राजनयिक हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post