भाजपा पर एकनाथ शिंदे बने हैं बोझ,यह BJP पर निर्भर कि वो कब तक उन्हें ढोए-संजय राउत का हमला

 भाजपा पर एकनाथ शिंदे बने हैं बोझ,यह BJP पर निर्भर कि वो कब तक उन्हें ढोए-संजय राउत का हमला
Sharing Is Caring:

मल्लिकाजुर्न खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. कर्नाटक के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जो बयान दिया है, उससे बीजेपी इतनी आहत क्यों है?उससे पहले आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अगले महीने होने वाले है।ऐसे में नेताओं की रैली का दौर शुरू हो गया है।वही नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करते देखा जा रहा है।वही इस दौरान कांग्रेस चीफ मल्लिकाजुर्न एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए सांपों का जिक्र किया था उसके बाद से बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हो गई है।eknath shinde newsवही दूसरी तरफ बता दें आज शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि हिंदू धर्म में तो सांपों को पूजा जाता है. नागराज कहा जाता है. उन्हें देव समझा जाता है. सांपों को किसानों का मित्र भी कहा जाता है. उन्हें किसानों के खेतों का चौकीदार भी कहा जाता है. इन शब्दों में ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने आज मल्लिकार्जुन खरगे को डिफेंड किया है.संजय राउत ने कहा कि हालांकि मुझे मालूम नहीं है कि उन्होंने यह बात किस कॉन्टेक्स्ट में कही है. लेकिन जहां तक मुझे मालूम है कि बयान के बाद मल्लिकार्जुन खरगे की सफाई भी सामने आ गई है. bjp 1उन्होंने कहा है कि उनका बयान निजी तौर से पीएम नरेंद्र मोदी के लिए नहीं था, बीजेपी पार्टी के लिए था. मुझे तो लगता है खरगे जी ने यह कह कर उन्हें गौरवान्वित किया है.संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे और उनकी टीम आज बीजेपी पर बोझ बन चुके हैं. अब यह बीजेपी की अंदरुनी समस्या है कि वो इस बोझ को कब तक उठाती है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post