EVM को लेकर हमारे कुछ प्रश्न,चुनाव आयोग दे जवाब: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ईवीएम को लेकर हमारे कुछ प्रश्न हैं, जिनके जवाब चुनाव आयोग नहीं दे रहा है. हम उनके उत्तर चाहते हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों का I.N.D.I.A गठबंधन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का मसला उठाने लगा है. वही बता दें कि जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे विपक्षी दल बीजेपी पर ईवीएम मशीन हैक करने का आरोप लगाने शुरू कर दिया है।इस पर सियासत तेज होने लग गई है. सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष के बीच रार ठनते हुए दिखाई दे रही है. इस बीच विपक्षी गठबंधन ने ईवीएम को लेकर सवाल तैयार कर लिए हैं, जिनके जवाब के लिए उसने चुनाव आयोग से मिलने का वक्त मांगा है. पिछले हफ्ते मुख्य चुनाव आयुक्त बाहर थे, इस वजह से इस सप्ताह समय देने का आश्वासन दिया गया है. वही आपको मालूम हो कि कई विपक्ष दल ईवीएम के बारे में चिंता जता चुके हैं और कुछ पार्टियां दावा कर चुकी हैं कि सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है. हालांकि चुनाव आयोग इस संबंध में विपक्षी आरोपों को बार-बार खारिज कर चुका है. हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर 2024 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम को हैक करने की योजना बनाने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि ईवीएम हैक करने को लेकर उन्हें कुछ सबूत मिले हैं और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी हुई हैं. वही आपको बताते चलें कि इधर ममता बनर्जी का कहना था कि इस मसले को मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में उठाया जाएगा.