कर्नाटक में आज से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया,10 मई को होना है पहला चरण का चुनाव
कर्नाटक में अगले महीने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रक्रिया आज गुरुवार से शुरू होने वाली है. चुनाव आयोग आज चुनाव को राजपत्र अधिसूचना जारी करेगा, जिससे चुनावी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम समय 20 अप्रैल है. जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल तय की गई है. कर्नाटक विधानसभा के कुल 224 सीटों में से 36 सीट अनुसूचित जाति के लिए हैं जबकि 15 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रखी गई है.वही बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार को राजपत्र अधिसूचना जारी होने के साथ औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी।वही आपकों बतातें चले कि ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी उम्मीदवार की लिस्ट जारी करने में लगी हुई है वही बीजेपी भी कल अपनी लिस्ट जारी कर दिया है।दरअसल निर्वाचन आयोग के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 20 अप्रैल है। दस्तावेजों की पड़ताल 21 अप्रैल को होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है। कर्नाटक के कुल 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 36 सीट अनुसूचित जाति और 15 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। चुनाव के लिए 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 13 मई को होगी।