कर्नाटक में आज से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया,10 मई को होना है पहला चरण का चुनाव

 कर्नाटक में आज से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया,10 मई को होना है पहला चरण का चुनाव
Sharing Is Caring:

कर्नाटक में अगले महीने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रक्रिया आज गुरुवार से शुरू होने वाली है. चुनाव आयोग आज चुनाव को राजपत्र अधिसूचना जारी करेगा, जिससे चुनावी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम समय 20 अप्रैल है. जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल तय की गई है. कर्नाटक विधानसभा के कुल 224 सीटों में से 36 सीट अनुसूचित जाति के लिए हैं जबकि 15 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रखी गई है.upnikaychunav2003 1681048549वही बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार को राजपत्र अधिसूचना जारी होने के साथ औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी।वही आपकों बतातें चले कि ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी उम्मीदवार की लिस्ट जारी करने में लगी हुई है वही बीजेपी भी कल अपनी लिस्ट जारी कर दिया है।दरअसल निर्वाचन आयोग के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 20 अप्रैल है।upnikaychunav2003 1681048549 दस्तावेजों की पड़ताल 21 अप्रैल को होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है। कर्नाटक के कुल 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 36 सीट अनुसूचित जाति और 15 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। चुनाव के लिए 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 13 मई को होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post