राज्यसभा की 10 सीटों पर होगा चुनाव,विदेश मंत्री जयशंकर-डेरेक ओ ब्रायन समेत 10 का कार्यकाल हुआ पूरा

 राज्यसभा की 10 सीटों पर होगा चुनाव,विदेश मंत्री जयशंकर-डेरेक ओ ब्रायन समेत 10 का कार्यकाल हुआ पूरा
Sharing Is Caring:

जुलाई और अगस्त में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव किए जाने हैं. इस दौरान भारत के विदेश मंत्री जयशंकर और पश्चिम बंगाल के ओ ब्रायन कार्यकाल भी पूरा हो रहा है. जुलाई में पश्चिम बंगाल की छह, गुजरात की तीन और गोवा की एक सीट पर चुनाव आयोजित किया जाएगा.बता दें कि इन दस सीटों पर सांसदों की राज्यसभा की सदस्यता 18 अगस्त को खत्म हो रही है. वहीं इन सदस्यों की होने वाली खाली सीटों पर 26 जुलाई से पहले चुनाव आयोजित किए जाने हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल से डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रे का कार्यकाल खत्म हो रहा है. orig untitled 1591050143वहीं गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला माथुरजी जुगलसिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इनके अलावा गोवा से विनय तेंडुलकर का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है.भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को गुजरात, पश्चिम बंगाल और गोवा में दस राज्यसभा सीटों पर चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की है.rajya sabha election चुनाव 6 जुलाई से शुरू किए जाएंगे जो कि 24 जुलाई तक चलेंगे. आयोग के अनुसार 6 से 13 जुलाई तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 14 जुलाई को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जाएगी. कैंडिडेट्स के पास 17 जुलाई तक अपने नॉमिनेशन वापस लेने का वक्त होगा. 24 जुलाई को मतदान किया जाएगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post