पश्चिम बंगाल में चुनाव और हिंसा पर्यायवाची बने: संबित पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव और हिंसा पर्यायवाची बने हुए हैं. नॉमिनेशन शुरू होने से आज काउंटिंग होने तक 45 लोग मरे हैं. 2021 विधानसभा चुनाव में 52 लोग मरे और 2018 में 23 लोग मरे है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के लोग मतगणना एजेंटों और उम्मीदवारों के काम में बाधा डालकर चुनाव में चोरी करने की आखिरी कोशिशों में जुटे हुए हैं. काउंटिंग एजेंटों के साथ मारपीट की जा रही है. उन्हें डराने के लिए बम फेंके जा रहे हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आज आएंगे. इस बीच काउंटिंग स्थलों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है.वहीं, दिनहाटा में वोटों की गिनती से पहले बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत करा दिया गया है. पुलिस की कई टीमें इलाके में गश्त कर रही है. वही आपको बताते चलें कि इससे पहले शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों की पंचायतों में आठ जुलाई को वोटिंग हुई थी. इस दौरान हिंसा में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इसके बाद सोमवार यानि 10 जुलाई को 19 जिलों में कुल 696 बूथों पर फिर से मतदान कराया गया. मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 175 बूथों पर दोबारा मतदान हुआ. वही आपको मालूम हो कि, मालदह की 109 बूथों पर दोबारा वोटिंग हुई. कूच बिहार में 53 बूथ और नादिया में 89 बूथों पर दोबारा मतदान हुआ. वहीं, उत्तर चौबीस परगना की 46 बूथों पर सोमवार को फिर से वोटिंग हुई. वहीं, पूर्वी मेदिनीपुर के 31 और हुगली की 29 बूथों पर जनता ने दोबारा वोटिंग की. इस चुनाव में 2.06 लाख उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.