7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच 5 राज्यों में कराए जाएंगे चुनाव,3 दिसंबर को घोषित होगा चुनावी परिणाम

 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच 5 राज्यों में कराए जाएंगे चुनाव,3 दिसंबर को घोषित होगा चुनावी परिणाम
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में चुनाव की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने आज कर दी है। 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चुनाव कराए जाएंगे जबकि 3 दिसंबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे. पांच राज्यों में 679 विधानसभाओं के लिए चुनाव होने हैं. 60.2 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं. वहीं, इन सभी राज्यों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार भी शुरू भी कर दिया है और उम्मीदवारों की सूची भी सामने आने लगी है.दिल्ली स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को, राजस्थान में 23 नवंबर को, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नंवबर को, मिजोरम में 7 नवंबर को और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी।

IMG 20231009 WA0000 2

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि सुरक्षित चुनाव कराने की पूरी तैयारी है. हमने पांचों राज्यों का दौरा किया. सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों से हमने मुलाकात की. मिजोरम में 8.5 लाख वोटर हैं, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़ वोटर, राजस्थान में 5.25 करोड़ वोटर, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ वोटर और तेलंगाना में 3.17 करोड़ वोटर हैं. इन सभी राज्यों में मिलाकर कुल 16.1 करोड़ मतदाता हैं. उन्होंने आगे बताया कि 17 अक्टूबर को वोटिंग लिस्ट होगी जारी होगी और 23 अक्टूबर तक वोटिंग लिस्ट में सुधार किया जाएगा. शिकायत मिलने पर 100 मिनट पर एक्शन लिया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post