बिजली गुल,पानी सप्लाई बंद अब बारिश का येलो अलर्ट जारी,बाढ़ के बाद जानें दिल्ली की हालत
लगातार बरसने के बाद जब दिल्ली में बादल छंटे तब तक यमुना का जलस्तर राजधानी में अपने रिकॉर्ड स्तर को छू चुका था. बारिश थमी और खतरे के निशान से लगभग 3 मीटर ऊपर बह रही यमुना का पानी बाढ़ का रूप लेकर दिल्ली को डराने लगा. कहीं रेगुलर टूटे तो कहीं पानी का भारी भराव हो गया. ऐसे में दिल्ली मानो असहाय सी हो गई. सेना तक को मोर्चा संभालने के लिए उतरना पड़ा. अब हालात धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं, लेकिन पूरी तरह सही होने में अभी भी समय लगेगा. इसी बीच बारिश का येलो अलर्ट भी राजधानी में गूंज रहा है. जिसने एक बार फिर दिल्ली वालों को डरा दिया है. फिलहाल जानते हैं कि यमुना के इस बढ़े जलस्तर से दिल्ली का सूरत-ए-हाल क्या है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर दिल्ली में यमुना से सटे तिब्बती रिफ्यूजी कॉलोनी में रह रहे हजारों लोग परेशान हैं, क्योंकि बाढ़ से हालात बनने के कारण इस इलाके में बिजली-पानी का कनेक्शन बीते तीन दिन से ठप पड़ा है. ऐसे में लोगों की जिंदगी भी थम सी गई है. आउटर रिंग रोड पर स्थित तिब्बती रिफ्यूजी कॉलोनी में स्थित मकानों के बेसमेंट में पानी भरा हुआ है. रेस्टोरेंट के लिए स्टोर के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे मकान में अचानक यमुना का जलस्तर बढ़ा तो पानी ग्राउंड फ्लोर के साथ-साथ बेसमेंट में घुसा और भारी नुकसान हो गया. मुसीबत और आई जब जलजमाव के कारण रिंग रोड बंद हुआ और ये कॉलोनी जिसे न्यू अरुणा नगर के नाम से भी जाना जाता है वो दिल्ली के बाकी हिस्सों के संपर्क से कट सी गई. उसके बाद बिजली पानी की सप्लाई काट दी गई और अब यहां घुप्प अंधेरा और सन्नाटा छाया हुआ है.