1 अप्रैल से महंगी नही होगी बिजली,नीतीश सरकार ने किया 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने का बड़ा ऐलान
बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत वाली खबर आई है। मुख्यमंत्री तीश कुमार ने घोषणा की है कि महंगी बिजली का असर आम जनता पर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार 13 हजार 114 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी। बिहार में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी। बिजली कंपनियों ने जो रेट बढ़ाए हैं, उसका खर्च सरकार वहन करेगी। सीएम नीतीश ने बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए शुक्रवार को ये बातें कहीं।वही बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार बिजली बिल पर अभी 8,895 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रही है, जिसे बढ़ाकर 13, 114 करोड़ रुपये कर दिया गया है। राज्य कैबिनेट से इसे मंजूरी दे दी गई है में 1 अप्रैल से बिजली की दरें नहीं बढ़ेंगी।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर 2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव दोनों अभी दूर है। लेकिन, सियासी गलियारे में इन दोनों चुनाव को लेकर हलचल की स्थिति है। हर पार्टी ज्यादा से ज्यादा वोट बटोरने के लिए तमाम तरह के जुगाड़ और तिकड़म जुटा रही है। कहीं उपलब्धियों और आश्वासनों की फेहरिस्त गिनाई जा रही है तो कहीं वर्षों पहले दिए गए बयानों और वायदे को याद दिला कर विरोधियों को आईना दिखाया जा है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का एक ऐसा ही ट्वीट सियासी हलके में चर्चा का विषय बना हुआ है।वही आपकों बतातें चले की जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि देश की जनता महंगाई से कराह रही है लेकिन, पीएम इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि प्राइम मिनिस्टर अब महंगाई शब्द का “म” भी नहीं बोल रहे हैं। इस शब्द पर पीएम बिल्कुल खामोश है।