जम्मु-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर,1 आतंकी ढेर
जम्मु कश्मीर के राजौरी के बाद जम्मू और कश्मीर के बारामुला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि बारामूला मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है. जबकि शुक्रवार को राजौरी के कंडी इलाके में एक ऑपरेशन के दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे.हालांकि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. दोनों इलाकों में फिलहाल ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश की जा रही है.और सुरक्षबलों ने पूरा इलाकों को घेर रखा है।वहीं ग्राउंड जीरो पर उत्तरी कमान सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कंडी राजौरी में चल रहे अभियान का जायजा लिया है. इस दौरान उन्हें ग्राउंड कमांडरों ने ऑपरेशन के सभी पहलुओं की जानकारी दी. वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी एनकाउंटर में शहीद हुए सेना के पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी है.वही आपकों जानकारी देते चले कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू के राजौरी दौरे पर जाएंगे.बता दें कि राजौरी में मुठभेड़ के दौरान हिमाचल के दो जवानों की मौत आईडी ब्लास्ट में हो गई थी. वहीं चार घायलों को हेलीकॉप्टर से उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया था. यहां इलाज के दौरान तीन और जवान शहीद हो गए. जबकि एक मेजर का इलाज चल रहा है.