पीएम मोदी के दौरे से पहले अमेरिका में उत्साह,भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने वॉशिंगटन में निकाली एकता रैली

 पीएम मोदी के दौरे से पहले अमेरिका में उत्साह,भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने वॉशिंगटन में निकाली एकता रैली
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। ऐसे में पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीयों में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर खासा उत्साह भी दिखाई दे रहा है।pm modi in germany sixteen nine 1प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी अमेरिकी यात्रा के लिए उनका स्वागत करते हुए भारतीय अमेरिकी मूल के लोगों ने संयुक्त राज्य वाशिंगटन में एकता रैली आयोजित की। इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।एकता रैली में शामिल हुए कमलजीत सिंह सोनी ने बताया कि हम यहां पीएम नरेन्द्र मोदी का अभिवादन करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।pm modi in germany हम इंतजार कर रहे हैं और हम एक विश्व नेता के रूप में उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।वहीं, एक अन्य भारतीय रमेश ने कहा कि हम सभी यहां एकता दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। पीएम मोदी, राष्ट्रपति बाइडन के साथ शामिल होंगे, यह हम सभी के लिए एक शानदार कार्यक्रम है। 20 से अधिक शहरों के 900 से अधिक लोग एकता यात्रा में शामिल होंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post