पीएम मोदी के दौरे से पहले अमेरिका में उत्साह,भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने वॉशिंगटन में निकाली एकता रैली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। ऐसे में पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीयों में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर खासा उत्साह भी दिखाई दे रहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी अमेरिकी यात्रा के लिए उनका स्वागत करते हुए भारतीय अमेरिकी मूल के लोगों ने संयुक्त राज्य वाशिंगटन में एकता रैली आयोजित की। इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।एकता रैली में शामिल हुए कमलजीत सिंह सोनी ने बताया कि हम यहां पीएम नरेन्द्र मोदी का अभिवादन करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हम इंतजार कर रहे हैं और हम एक विश्व नेता के रूप में उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।वहीं, एक अन्य भारतीय रमेश ने कहा कि हम सभी यहां एकता दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। पीएम मोदी, राष्ट्रपति बाइडन के साथ शामिल होंगे, यह हम सभी के लिए एक शानदार कार्यक्रम है। 20 से अधिक शहरों के 900 से अधिक लोग एकता यात्रा में शामिल होंगे।