नवरात्र से पहले हीं सोना और चांदी हुई महंगी,56,539 रुपए से सोना की कीमत हुई 58,396 रुपए प्रति 10 ग्राम

 नवरात्र से पहले हीं सोना और चांदी हुई महंगी,56,539 रुपए से सोना की कीमत हुई 58,396 रुपए प्रति 10 ग्राम
Sharing Is Caring:

नवरात्र से पहले वाले हफ्ते में सोना 1,857 रुपए और चांदी 2,636 रुपए महंगी हो गई है.इंडिया बुलियन एंड ज्वेर्ल्स एसोसिएशन के मुताबिक बीते हफ्ते शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 56,539 रुपए था, जो अब 58,396 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. इस दौरान चांदी की कीमत 67,095 रुपए से बढ़कर 69,731 रुपए प्रति किलो हो गई।

IMG 20231014 WA0027

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में इस हफ्ते 7 महीनों की सबसे बड़ी तेजी आई है. शुक्रवार तक 1 हफ्ते में सोना 3% तेजी के साथ 1,886.40 डॉलर प्रति आउंस (करीब 55,385 रुपए प्रति 10 ग्राम) हो गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post