चुनाव से पहले हीं केजरीवाल के लॉलीपॉप वाली योजनाओं पर बढ़ा विवाद,दिल्ली सरकार ने कह दी बड़ी बात

 चुनाव से पहले हीं केजरीवाल के लॉलीपॉप वाली योजनाओं पर बढ़ा विवाद,दिल्ली सरकार ने कह दी बड़ी बात
Sharing Is Caring:

दिल्ली सरकार ने बुधवार को महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर लोगों को अलर्ट किया है. पब्लिक नोटिस में कहा गया कि एक राजनीयिक पार्टी दावा कर रही है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे. नोटिस में सफाई देते हुए कहा गया कि दिल्ली सरकार ने ऐसा कोई भी नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है.दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और महिला कल्याण विभाग ने कहा कि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है. इसलिए इस योजना के तहत पंजीकरण के लिए फॉर्म/आवेदन को स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता. कोई भी पार्टी जो इस योजना के नाम पर आवेदकों से फॉर्म एकत्र कर रही है या जानकारी एकत्र कर रही है, वो धोखाधड़ी कर रही है और उसके पास कोई अधिकार नहीं है.

1000446664

इसे लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं.वहीं, दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये मासिक भत्ते की AAP की प्रस्तावित योजना पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी की ओर ले जा रहे हैं. दिल्ली में AAP सरकार है और उनका अपना विभाग जनता को चेतावनी जारी कर रहा है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को धोखा दे रहे हैं. यह आतिशी बनाम अरविंद केजरीवाल है.बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि कोई स्कीम आती है तो उसका बजट एस्टीमेट बनता है. अप्रुवल होता है फिर नोटिफिकेशन होता है. केजरीवाल छल कर रहे है जनता से, भ्रम फैला रहे हैं.दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आप ने ऐलान किया है कि वो महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देगी. महिला सम्मान योजना में हर योग्य महिला को 2100 रुपये मासिक सहायता देने का वादाहै. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत, महिलाओं को एक प्लास्टिक कार्ड दिया जाएगा और यह कार्ड एक्टिव होने के बाद ही वे इस राशि का लाभ प्राप्त कर सकेंगी. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इस योजना की शुरुआत की और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सार्वजनिक किया था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post