34 जिलों में 13 दिसंबर को किया जाएगा परीक्षा का आयोजन,BPSC 70वीं के लिए आयोग ने किया ऐलान

 34 जिलों में 13 दिसंबर को किया जाएगा परीक्षा का आयोजन,BPSC 70वीं के लिए आयोग ने किया ऐलान
Sharing Is Caring:

बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आयोग को 4.83 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन की आखिरी तिथि 4 नवंबर थी और आयोग की माने तो अंतिम दो दिनों में डेढ़ लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. अंतिम दो दिनों में आवेदन के लिए सर्वर पर अधिक लोड रहने के कारण अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने में काफी समस्याएं हुई।वहीं कई अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करने के बावजूद पेमेंट गेटवे पर पेमेंट ना कर पाने के कारण आवेदन का अंतिम चरण पूरा करने में असफल रहे।

1000424129

ऐसे में अब आयोग का स्पष्ट कहना है कि आवेदन की तिथि अब आगे विस्तारित नहीं की जाएगी. सर्वर पर लोड बढ़ने की वजह से ठप होने की समस्या आई थी। बिहार लोक सेवा आयोग के टेक्निकल टीम का कहना है कि पहली बार आयोग की किसी वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 15 दिन से अधिक के लिए इस बार विस्तारित हुई थी. वैकेंसी के नोटिफिकेशन में स्पष्ट है कि आखिरी डेट का इंतजार नहीं करें और उससे पहले अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर लें. यह अभ्यर्थियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया है कि अंतिम दिन अभ्यर्थी फॉर्म भरने क्या प्रयास कर रहे थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post