55 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता डल्लेवाल की हालत हुई गंभीर,भगवान भरोसे हैं जिंदा!

 55 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता डल्लेवाल की हालत हुई गंभीर,भगवान भरोसे हैं जिंदा!
Sharing Is Caring:

पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनुरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बैठक होगी. शनिवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन खानूरी बॉर्डर पर पहुंचे. यहां उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की. इस बैठक में उन्होंने डल्लेवाल को इलाज लेने के लिए राजी किया और केंद्र से बैठक का निमंत्रण दिया.डल्लेवाल के आमरण अनशन को आज 55 दिन हो गए हैं. केंद्र से निमंत्रण के बाद डॉक्टरों की एक टीम ने डल्लेवाल को ग्लूकोज चढ़ाया.

1000466136

केंद्र की ओर से आए निमंत्रण में कहा गया है कि उम्मीद है कि डल्लेवाल जल्द ही अपना अनशन खत्म करेंगे और बैठक में शामिल होंगे.चंडीगढ़ में होगी बैठकनिमंत्रण पत्र में कहा गया है कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की मांगों को लेकर भारत सरकार और पंजाब सरकार के मंत्रियों की बैठक 14 फरवरी को महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट में होगी. केंद्रीय कृषि सचिव प्रिय रंजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर केंद्र चिंतित है. हम यहां समाधान खोजने के लिए आए हैं, केंद्रीय अधिकारियों ने डल्लेवाल से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की, लेकिन डल्लेवाल ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.किसान नेता काका सिंह कोकरा ने दावा किया है कि डल्लेवाल पर कुछ खाकर भूख हड़ताल खत्म करने का दबाव डाला जा रहा है. भूख हड़ताल पर बैठे 121 किसानों ने कहा कि हम डल्लेवाल के साथ हैं और उनके साथ ही आमरण अनशन खत्म करेंगे. किसान डल्लेवाल को मेडिकल सुविधाएं देने पर सहमत हुए हैं, डॉक्टरों ने कहा है कि डल्लेवाल के 14 फरवरी तक चिकित्सा सहायता पर जीवित रहने की संभावना नहीं है.किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए खनौरी धरना स्थल पर आमरण अनशन पर बैठे 121 किसानों के एक समूह ने रविवार को डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने के बाद अपना अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया.26 जनवरी पर कर सकते हैं दिल्ली कूचकेंद्र के न्योते के बाद अब सबकी निगाहें 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च पर होंगी. हालांकि, इससे पहले सरवन सिंह पंढेर ने भी दिल्ली पलायन की घोषणा कर दी थी. हालांकि सरकार की तरफ से सुरक्षा के पूरे इंतेजाम हैं, फिर भी हालात बिगड़ने की संभावनाएं बनी हुई हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post