किसान नेता राकेश टिकैत की चेतावानी,MSP लागू नहीं हुआ तो होगा पूरे देश में आंदोलन

 किसान नेता राकेश टिकैत की चेतावानी,MSP लागू नहीं हुआ तो होगा पूरे देश में आंदोलन
Sharing Is Caring:

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद की मांग कर रहे किसानों पर लाठाचार्ज का मुद्दा गर्मा गया है. किसान नेता राकेश टिकैत करनाल पहुंचे हैं और उन्होंने केंद्र सरकार को बड़ी चेतावनी दी. राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी के लिए देश भर में एक बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा. जो जेल में है, उनसे भी मिलने जाना पड़ेगा और धरने और पंचायत भी होगी. उन्होंने कहा कि आंदोलन के लिए सड़कें भी जाम होंगी. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आजप्रदर्शनकारी महिला पहलवानों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से प्रदर्शनकारी पहलवानों को बातचीत का न्योता भेजना इस बात का संकेत देता है कि सरकार अब इस विवाद को लंबा खींचने के मूड नहीं है. 832 79539593आज होने वाली खाप पंचायत से ठीक पहले मंगलवार की देर रात खेल मंत्री ने ट्वीट कर पहलवानों को बातचीत का बुलावा भेजा है. हालांकि आपको बता दें कि अब केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को लगता है कि पहलवानों का यह विवाद अगर लंबा खिंचा तो इससे पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इससे पहले जनवरी में भी प्रदर्शनकारी पहलवान और खेल मंत्री के बीच बैठक हुई थी. अब एक बार फिर से पहलवानों को बातचीत के लिए बुलावा भेजा गया है.गाँव को बनाया आत्मनिर्भर 70सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारी पहलवान जल्दी ही सरकार से बातचीत शुरू करेंगे. दरअसल आपको बताते चलें कि प्रदर्शन कर रहे पहलवान का कई राजनितिक दलों ने समर्थन देने का ऐलान भी कर दीया है अगर बीते दिनों की बाट की जाए तो धरना कर रहे पहलवान से मिलने दिल्ली के मुखामंत्रीइ केजरीवाल और प्रियंका गांधी आई थीं। ऐसे में अब बीजेपी को जाट वोटों के लिए डर सताने लगा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post