किसान आंदोलन को लेकर बोले किसान नेता,पंजाब-हरियाणा नहीं बल्कि यह पूरे देश का आंदोलन है
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने केंद्र सरकार संग हुई मीटिंग को लेकर कहा, ”बैठक में हर मांग पर लंबी चर्चा हुई. MSP पर ज्यादा चर्चा हुई जो कि सबसे बड़ा मुद्दा है. अब देखते हैं रविवार को जो मीटिंग है उसमें क्या निकल कर आता है. कुछ चैनल के पत्रकार प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं. कह रहे हैं कि किसान पंजाब सरकार के बैठाए हुए हैं, कांग्रेस के बैठाए हुए हैं या लेफ्ट के लोग हैं. इस तरह की कई बातें की जा रही हैं. लेकिन यह सब गलत है. जो लोग बैठे हैं वो देश के किसान हैं, मजदूर लोग हैं. यह आंदोलन सिर्फ पंजाब और हरियाणा का नहीं, बल्कि पूरे देश का है.’
Comments