प. बंगाल में दो सीटों पर TMC की हुई जीत,उत्साह में दिख रहे है ममता बनर्जी के कार्यकर्त्ता

 प. बंगाल में दो सीटों पर TMC की हुई जीत,उत्साह में दिख रहे है ममता बनर्जी के कार्यकर्त्ता
Sharing Is Caring:

देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए. चुनाव आयोग की ओर से मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. पंजाब की जालंधर पश्चिम विधान सभा सीट से नतीजे सामने आ गए. यहां आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी है. जालंधर पश्चिम से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जीत हासिल की है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल की. पश्चिम बंगाल में रायगंज सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी और बागदा सीट से मधुपार्णा ठाकुर विजयी हुई.बता दें कि 10 जुलाई को सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण उपचुनाव हुए थे. पंजाब की एक, उत्तराखंड की दो, हिमाचल प्रदेश की तीन, पश्चिम बंगाल की चार और बिहार, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. इन सभी सीटों पर कुल 121 उम्मीदवार हैं.इन सीटों पर वोटों की गिनती: पश्चिम बंगाल में रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और माणिकताला. उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर. हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़. बिहार में रूपौली. तमिलनाडु में विक्रावंदी और मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा सीट के लिए वोटों की गिनती हो रही है. वहीं, पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post