आखिरकार आज पैरोल पर जेल से बाहर आ हीं गए बाहुबली अनंत सिंह,सीएम नीतीश को समर्थन करने का मिला उचित इनाम!

 आखिरकार आज पैरोल पर जेल से बाहर आ हीं गए बाहुबली अनंत सिंह,सीएम नीतीश को समर्थन करने का मिला उचित इनाम!
Sharing Is Caring:

मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant) रविवार (05 मई) की सुबह पैरोल पर जेल से बाहर आ गए. अनंत सिंह की तबीयत खराब चल रही थी. इसके बाद उन्हें पटना के आईजीआईएमएस भर्ती कराया गया था. एबीपी न्यूज़ ने सबसे पहले बताया था कि अनंत सिंह पैरोल पर बाहर आने वाले हैं. इस पर अब मुहर लग गई है. बेउर जेल से बाहर निकलने के बाद अनंत सिंह काले रंग की गाड़ी में बैठे और सीधे घर रवाना हो गए.आईजीआईएमएस से वापस बेउर जेल शिफ्ट होने के बाद अनंत सिंह ने पैरोल की मांग की थी. कुछ दिन पहले की गई मांग के बाद अब आज रविवार की सुबह पैरोल पर वो बाहर आ गए. कहा जा रहा है कि अनंत सिंह सीधे अपने पैतृक गांव लदमा जाएंगे. करीब 57 महीने बाद पैरोल पर ही सही अनंत सिंह बाहर आए हैं.अनंत सिंह के जेल से बाहर आने से पहले सैकड़ों की संख्या में समर्थक पहुंच गए थे. जैसे ही अनंत सिंह जेल से बाहर निकले तो समर्थकों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. चुनावी माहौल में अनंत सिंह का बाहर आना मुंगेर लोकसभा सीट पर सियासत गर्म कर सकता है.कहा जा रहा है कि अनंत सिंह के बाहर आने से ललन सिंह को इस सीट से चुनाव में काफी फायदा होगा. हाल के दिनों में जो दूरियां जनता दल यूनाइटेड और उसके नेता ललन सिंह एवं अनंत सिंह के बीच थीं वह अब कम हो रही है. अनंत सिंह की पत्नी मोकामा से विधायक हैं. नीलम देवी जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर सांसद ललन सिंह के साथ चुनाव प्रचार में नजर आईं हैं.बता दें कि मुंगेर सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है. यहां से बाहुबली अशोक मेहता की पत्नी अनीता देवी आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. सबसे बड़ी बात है कि मुंगेर सीट पर चुनाव होने तक अनंत सिंह बाहर ही रहेंगे. ऐसे में इस सीट पर भी सबकी नजरें टिकी हैं. आरजेडी के लिए यह किसी झटका से कम नहीं है. हालांकि खबर है कि अनंत सिंह को जमीन से संबंधित मामलों से जुड़े कार्य के लिए 15 दिनों की पैरोल दी गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post