BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ FIR,राहुल गांधी के खिलाफ किया था ट्वीट
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस की ओर से यह एफआईआर कांग्रेस नेता रमेश बाबू की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है. रमेश ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट करने को लेकर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में अमित मालवीय के खिलाफ शिकायत दी थी.दरअसल, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख ने 17 जून को अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी को लेकर एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए मालवीय ने राहुल को खतरनाक बताते हुए कहा था कि वो घातक खेल खेल रहे हैं. करीब ढाई मिनट के वीडियो में राहुल गांधी पर इंटरनेशनल मीडिया को अपना मोहरा बनाने का आरोप लगाया था. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यूनिफॉर्म सिविल कोड की वकालत किए जाने के बाद अब इस मुद्दे पर राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है. इस मसले पर कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की प्रतिक्रिया सामने आई है. चिदंबरम ने कहा कि समान नागरिक संहिता को उचित ठहराने के लिए एक परिवार की तुलना एक देश से करना ठीक नहीं है. सामान्यतौर पर दोनों की तुलना सही लग सकती है, लेकिन वास्तविकता बहुत अलग है.