बिहार में आकाश से बरस रही आग,8 जिलों में पानी के लिए मची हाहाकार,जमीन से 50 फीट नीचे पहुंचा पानी

 बिहार में आकाश से बरस रही आग,8 जिलों में पानी के लिए मची हाहाकार,जमीन से 50 फीट  नीचे पहुंचा पानी
Sharing Is Caring:

बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी का व्यापक असर भू-जल स्तर पर पड़ा है। पिछले तीन सप्ताह में सात और ग्राम पंचायतों में 50 फीट से अधिक नीचे पानी चला गया है। मई के दूसरे सप्ताह में ऐसे पंचायतों की संख्या 17 थी, जो बढ़कर 24 हो गई है। आठ जिलों की ये पंचायतें हैं। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने इन 24 पंचायतों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है और प्रतिदिन निगरानी कर रहा है कि पेयजल की कोई समस्या उत्पन्न न हो। हालांकि, विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि राज्य के किसी भी जिले से पेयजल संकट की समस्या की सूचना विभाग को नहीं मिली है।heat temperature india 1676894849 राज्य के 27 जिलों में वर्ष 2022 के मई की अपेक्षा इस साल उक्त अवधि में भू-जल स्तर अधिक नीचे गया है। नवादा, जमुई और अरवल में पानी अधिक नीचे गया है। पीछले माह राज्य के आठ जिलों की 17 पंचायतें संवेदनश लेख थीं। जून में भी इन्हीं जिलों की अन्य सात ग्राम पंचायतों में फीट से अधिक नीचे पानी गया। विशेषज्ञ बताते हैं कि यह खतरनाक ट्रेंड है कि खास इलाके में इसका दायरा बढ़ रहा है। 24 04 2022 heat wave in delhi 22654770इसमें सुधार के लिए व्यापक काम करने की जरूरत मार्च से अभी तक राज्य के 71 हजार सार्वजनिक चापाकला की मरम्मत की कई है। नौ हजार से अधिक चापाकलों के पाइप की गहराई बढ़ाई गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post