दो दिनों में पांच करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम घाट पर डुबकी,आज भी भक्तों की भीड़ है जारी

 दो दिनों में पांच करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम घाट पर डुबकी,आज भी भक्तों की भीड़ है जारी
Sharing Is Caring:

प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 के तीसरे दिन गंगा, यमुना और ‘रहस्यमय’ सरस्वती नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम घाट पर डुबकी लगाई।प्रयागराज में बीती 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हुए 45 दिनों के महाकुंभ के तीसरे दिन भी त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी है। आज भी श्रद्धालु संगम तट पर स्नान कर रहे हैं। पहले दो दिनों में 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई।पहले दो दिनों में 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है। मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से अधिक की भीड़ रही। महाकुंभ को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने रेलवे, सड़क और हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर खास तैयारी की है।

1000464298

हवाई सेवा की अगर बात करें तो प्रयागराज एयरपोर्ट पर जहां एक नया टर्मिनल बनाया गया है. वहीं महाकुंभ से पहले फ्लाइटों की संख्या भी बढ़ाकर लगभग दो गुनी कर दी गई है. इस बार महाकुंभ में बड़ी संख्या में देश और विदेश से वीवीआईपी मेहमानों के प्राइवेट जेट से आने की सूचना है. मौनी अमावस्या के स्नान पर्व से लेकर बसंत पंचमी के बीच कई मेहमान प्राइवेट जेट से प्रयागराज महाकुंभ आएंगे. हालांकि प्राइवेट जेट कब-कब आएंगे. इसका खुलासा फिलहाल अभी तक सुरक्षा कारणों से नहीं किया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post