दिल्ली में बाढ़ का खतरा, घरों में घुसा यमुना का पानी,अलर्ट जारी

 दिल्ली में बाढ़ का खतरा, घरों में घुसा यमुना का पानी,अलर्ट जारी
Sharing Is Caring:

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. तस्वीरें प्रगति मैदान से हैं. वही बता दें कि पिछले तीन दिनों से आधा हिंदुस्तान दहल रहा है. आसमान से बरसने वाला पानी लाखों लोगों पर सितम ढा रहा है. सालों बाद ऐसी त्रासदी देखने को मिली है. बाढ़ और बारिश ने सबसे ज्यादा कहर हिमाचल प्रदेश में ढाया है. हर तरफ विनाश का मंज़र देखने को मिल रहा है. कहीं पुल बह गए हैं. तो कहीं गाड़ियां और मकान ढह रहे हैं. punjab rain army 10 7 23दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. राजधानी पर बाढ़ का खतरा बरकरार है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत 10 राज्यों में अलर्ट जारी किया है. वही आपको बताते चलें कि मिली जानकारी के मुताबिक, 7 राज्यों में बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. पर्यटन स्थल मनाली में बारिश ने पिछले 52 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. Screenshot 2023 07 11 12 13 27 68 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efbहिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से घरों में रहने को कहा है. राज्य में कई नदी-नहरें उफान पर हैं. हरियाणा के करनाल और पंचकूला के कई गावों में यमुना का पानी घुस गया. रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम को भी बुलाना पड़ा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post