FLOP पर FLOP,करोड़ों का कर्ज फिर KBC ने बदली अमिताभ बच्चन की दुनिया
हर इंसान की जिंदगी में कभी ना कभी बुरा वक्त जरूर आता है. लेकिन अगर हौसले बुलंद हों तो बुरा समय गुजर ही जाता है. बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के जीवन में भी एक ऐसा दौर आया था जब लाइन से उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. उन्होंने ABCL के नाम से प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी. उनकी वो कंपनी भी नहीं चल सकी. उनकी माली हालत बिल्कुल सही नहीं चल रही थी. लेकिन बिग बी ने हार नहीं मानी और मेहनत से उन्होंने उस बुरे दौर को मात दी थी.अमिताभ बच्चन के करियर को ट्रैक पर लाने में कहीं न कहीं टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का भी अहम योगदान था. केबीसी का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को टेलिकास्ट हुआ था, जिसकी कमान बिग बी ने संभाली और अब तक वो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं. इस शो ने ना सिर्फ उन्हें टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा होस्ट बनाया बल्कि उन्हें घर-घर में पॉपुलर भी किया है।अमिताभ बच्चन ने अपना फिल्मी करियर साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म आनंद से शुरू किया था. ये फिल्म सेमी-हिट रही थी. उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई कई फिल्में की, जिसमें हिट, सुपरिहट और ब्लॉकबस्टर भी रहीं. लेकिन फिर आया साल 1999. इस साल उनकी चार फिल्में रिलीज हुईं (लाल बादशाह, सूर्ववंशम, हिन्दुस्तान की कसम, और कोहराम). हालांकि चारों फिल्में बुरी तरह पिटीं थी।