लोकल मुद्दों पर करें फोकस,क्षेत्र में समय बिताएं,2024 के लिए सासंदों को पीएम मोदी ने दिए 5 मंत्र

 लोकल मुद्दों पर करें फोकस,क्षेत्र में समय बिताएं,2024 के लिए सासंदों को पीएम मोदी ने दिए 5 मंत्र
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दो अलग-अलग बैठकों में NDA के 83 सांसदों के साथ मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को जो मंत्र दिए, उनसे न सिर्फ सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों में लाभ मिलने की संभावनाएं विकसित होंगी, बल्कि इससे NDA के दलों के बीच भी जुड़ाव और मजबूत हो सकेगा. पीएम मोदी ने सांसदों को ज्यादा से ज्यादा समय अपने क्षेत्रों में बिताने का सुझाव दिया तो साथ ही साथ नीतीश कुमार और पंजाब के अकाली दल का जिक्र कर BJP की नजरों में सहयोगी दलों का महत्व भी बताया है। वही दूसरी तरफ बता दें कि सत्ता का धर्म और मंदिरों से बहुत पुराना कनेक्शन रहा है.9375d9729c9f2de427ade0434cd559e3 हर दौर में नेता अपनी सियासी नैया को पार लगाने के लिए मंदिर का सहारा लेते रहे हैं. बीते कई सालों से हमने राम मंदिर के बारे में सुना हुआ था। जिसको राजनितिक दलों ने चुनावी आखाड़ा बनाकर धर्म और मंदिर के नामों पर कई सालों तक जनता से वोट लेते रहे थे। जब राम मंदिर का मामला मोदी सरकार द्वारा सुलझ गया तो राजनितिक दल एक बार फिर से दुसरे हथकंडे अपनाने लगे हैं। दरअसल आपको बताते चलें कि चुनावों में धार्मिक संवेदनाओं के तीर से वोटबैंक के लक्ष्य को भेदते रहे हैं. कई बार इसका फायदा भी हुआ है. शायद ये सफलता का शॉर्टकट फॉर्मूला भी बन गया है. यही वजह है आने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मंदिर एक बिग फैक्टर बन गया है.एक तरफ CM योगी ज्ञानवापी विवाद को राजनीतिक हवा दे रहे हैं.pm modi with nda leaders 30 07 2023 1280 720 1 वहीं दूसरी ओर स्वामी प्रसाद मौर्य बद्रीनाथ पर विवादित बयान दे रहे हैं. इस संग्राम के बीच मंदिरों को सीढ़ी बनाकर राजनीतिक सफलता हासिल करने की बड़ी तैयारी हो रही है. देश में करीब 13 हजार करोड़ रुपए के 21 मंदिर कॉरिडोर का काम जारी है और 7 राज्यों में मंदिर कॉरिडोर बनाने पर तेजी से काम हो रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि सभी कॉरिडोर का काम 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. पुणे में उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी के साथ मंच पर शरद पवार भी होंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post