शेयर बाजार से उठ रहा है विदेशी इन्वेस्टर्स का भरोसा,बेच कर निकल रहे हैं अपना शेयर

 शेयर बाजार से उठ रहा है विदेशी इन्वेस्टर्स का भरोसा,बेच कर निकल रहे हैं अपना शेयर
Sharing Is Caring:

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FPI एक बार फिर से बिकवाल बन गए हैं. लगातार वो अपना पैसा भारतीय बाजार से निकाल रहे हैं. पिछले 7 दिन में भारतीय इक्विटी बाजार से FPI ने 13,400 करोड़ रुपये से ज्यादा रुपए निकाले हैं. इतनी बड़ी बिकवाली के साथ पिछले दो महीनों में भारतीय बाजार में निवेश करने वाले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अब शुद्ध विक्रेता बन गए हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल में अबतक एफपीआई ने भारतीय इक्विटी बाजार में से 22,134 करोड़ रुपये निकाले है. ऐसे में क्या विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार से भरोसा उठता जा रहा है जानना जरुरी है.येन कैरी ट्रेड को खत्म करने और अमेरिका में मंदी की आशंकाओं के बीच एफपीआई ने यह निकासी की है. जानकारों के मुताबिक, बैंक ऑफ जापान द्वारा ब्याज दरें 0.25 प्रतिशत तक बढ़ाने और अमेरिका में मंदी की आशंकाओं के बाद येन कैरी ट्रेड बंद होने से अगस्त में निकासी हुई है।

1000369341

इसके अलावा जियो पोलिटिकल टेंशन बढ़ने, खासकर इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के कारण यह और भी बढ़ गया. इसकी वजह से भी विदेशी निवेशकों ने अपने जोखिम को कम कर दिया.इसके अलावा, भारतीय बाजारों के उच्च मूल्यांकन को देखते हुए विदेशी निवेशक मुनाफा कमाने के लिए भी बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. श्रीवास्तव ने कहा कि कमजोर रोजगार आंकड़ों से अमेरिका में मंदी की आशंका के जोर पकड़ने और ब्याज दरों में कटौती के समय को लेकर अनिश्चितता जैसे कारकों से भी भारतीय बाजार से निकासी हुई.जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार के मुताबिक, आगे बाजार में तेजी बने रहने की स्थिति में विदेशी निवेशक ज्यादा बिक्री कर सकते हैं. इसकी वजह यह है कि भारतीय इक्विटी बाजार का मूल्यांकन तुलनात्मक रूप से ऊंचा बना हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने अगस्त महीने में अब तक निकासी की है. इसके पहले जुलाई में आर्थिक वृद्धि मजबूत बने रहने की उम्मीद, सुधारों का सिलसिला जारी रहने और उम्मीद से बेहतर कंपनी नतीजों के असर में 32,365 करोड़ रुपये का एफपीआई निवेश आया था. जून में भी राजनीतिक स्थिरता कायम रहने और बाजारों में तेज उछाल के कारण 26,565 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था.हालांकि इससे पहले मई में एफपीआई ने चुनावी झटकों के कारण 25,586 करोड़ रुपये और अप्रैल में मॉरीशस के साथ भारत की कर संधि में बदलाव और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में निरंतर वृद्धि की चिंताओं के कारण 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी. एफपीआई 31 जुलाई को समाप्त पखवाड़े में वित्तीय सेवा शेयरों में लगातार बिकवाली कर रहे थे. हालांकि, इस दौरान उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), वाहन, पूंजीगत उत्पाद और धातुओं में खरीदारी की. दूसरी ओर, एफपीआई ने अगस्त में अब तक ऋण बाजार में 6,261 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे वर्ष 2024 में यह आंकड़ा 97,249 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post