मनोज झा के ठाकुर वाले बयान पर बोले बीजेपी के पूर्व मंत्री-मेरे सामने बयान देते तो पटक कर मुंह तोड़ देता
राज्यसभा सांसद मनोज झा की टिप्पणी पर बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू ने आज तीखी प्रतिक्रिया दी है. मनोज झा की ओर से सदन में ‘ठाकुर’ वाली कविता सुनाने के बाद सियासत तेज हो गई है. सबसे पहले उनकी ही पार्टी के विधायक चेतन आनंद ने मोर्चा खोला था तो अब बीजेपी भी खुलकर सामने आ गई है. नीरज कुमार बबलू ने कहा कि मनोज झा मेरे सामने ठाकुरों पर बयान देते तो पटक कर मुंह तोड़ देता।
नीरज कुमार बबलू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू यादव के इशारे पर मनोज झा ने ठाकुरों पर विवादित बयान दिया है. लालू यादव फिर 90 के दशक में बिहार को ले जा रहे हैं. 90 के दशक में लालू भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण, लाला (भूरा बाल) को साफ करने की बात करते थे, इसलिए पूरी पार्टी साफ हो गई. नीरज बबलू ने कहा कि मनोज झा माफी मांगें।
Comments