पूर्व IPS लांडे ने राजनीति में रखा कदम,हिंद सेना पार्टी को किया लॉन्च

 पूर्व IPS लांडे ने राजनीति में रखा कदम,हिंद सेना पार्टी को किया लॉन्च
Sharing Is Caring:

बिहार पुलिस प्रशासन में सुपर कॉप के नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने आखिरकार अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है. उन्होंने मंगलवार को राजधानी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी राजनीतिक पारी का आगाज किया. शिवदीप लांडे ने अपनी पार्टी को ‘हिंद सेना’ नाम दिया है. पिछले साल शिवदीप लांडे तब अचानक चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने पूर्णिया क्षेत्र के आईजी रहने के दौरान अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.शिवदीप लांडे के अचानक इस्तीफा देने की खबर तेजी से फैली थी. बिहार के प्रशासनिक महकमे के लिए यह घटनाक्रम बहुत ही अहम था. पिछले साल आइपीएस सेवा से इस्तीफा दिए जाने के बाद लांडे का इस्तीफा इस साल राष्ट्रपति द्वारा स्वीकार किया गया. इसका नोटिफिकेशन बिहार सरकार की तरफ से जारी किया गया था.

1000504827

इस्तीफे के बाद भी शिवदीप लांडे लगातार सामाजिक कार्यों में रुचि लेते रहे और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में जाकर उन्होंने अपनी सामाजिक भागीदारी को पूरा किया था.शिवदीप लांडे ने कई मौकों पर यह बात कही थी कि उनका जन्म भले ही बिहार में नहीं हुआ हो लेकिन बिहार हमेशा उनके लिए कर्मभूमि रही है. शिवदीप के इस्तीफे के बाद से लगातार ये चर्चा थी कि वो अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं. कुछ राजनीतिक दलों के नाम भी चर्चा में आए थे और कहा गया था कि शिवदीप अपनी नई पारी की शुरूआत इन राजनीतिक दलों में कर सकते हैं लेकिन उन्होंने सभी अटकलों को सिरे से नकार दिया था. अब उन्होंने खुद की राजनीतिक पार्टी का गठन कर लिया है.बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. वहीं, सरकार अपनी नीतियों और उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रही है और फिर से सत्ता में आने का दम भर रही है. फिलहाल आगामी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post