कर्नाटक चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए JDS पूर्व सांसद लीडर शिवाराम गौड़ा,कहा-घर में हुई वापसी

 कर्नाटक चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए JDS पूर्व सांसद लीडर शिवाराम गौड़ा,कहा-घर में हुई वापसी
Sharing Is Caring:

चुनाव के दौरान नेता पार्टी बदलते हैं. बदलती सियासी बयार को भांपते हुए नेता पाला बदलने में देर नहीं लगाते. पार्टियां भी इस फिराक में रहती हैं दूसरे दलों के मजबूत नेता ऐसे मौकों पर उनकी तरफ हो जाएं. फिलहाल 2023 राजनीतिक लिहाज से बहुत महत्व रखता है. 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले नौ राज्यों में चुनाव है. कर्नाटक बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए अहम है. bjp in tripura 1676096291 1चुनाव से ठीक पहले मांड्या से पूर्व सांसद एल आर शिवरामे गौड़ा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.वही बता दें की कर्नाटक में सियासत गर्म है. एक दिन पहले ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के ऊपर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. जनता दल पार्टी के पूर्व सांसद मांड्या से सांसद थे. उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. शिवरामे गौड़ा ने बीजेपी स्टेट चीफ नलिनकुमार कतील के मौजूदगी में बीजेपी जॉइन की है।BJPवही आपकों बतातें चले कि बीजेपी नेशनल सेकेट्री सीटी रवि दावा किया कि इस बार पहले से भी ज्यादा वोट शेयर रहेगा और अधिक सीटें भी जीतेंगे. जबकि तमाम ओपिनियन पोल कांग्रेस को बढ़त बता रहे हैं. शिवराम गौड़ा ने बीजेपी में आते ही कहा कि आने वाले 10 दिनों में बहुत सारे नेता भाजपा जॉइन करेंगे.IMG 20220718 WA0007 उनके इस दावे के बाद अब हलचल मची है कि क्या मांड्या इलाके के और नेता भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post