पूर्व पीएम नवाज सुधारेंगे पाकिस्तान की बिगड़ी हुई हालात,आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को बाहर निकालेंगे नवाज!

 पूर्व पीएम नवाज सुधारेंगे पाकिस्तान की बिगड़ी हुई हालात,आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को बाहर निकालेंगे नवाज!
Sharing Is Caring:

लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में पीएमएल-एन पार्टी को 21 अक्तूबर को एक रैली आयोजित करने की अनुमति मिल चुकी है। इस दौरान चार साल बाद लंदन से देश लौट रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समर्थकों को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि शरीफ ने आर्थिक संकट से जूझ रहे देश को बाहर निकालने के लिए एक योजना बनाई है, जिसका खुलासा वो इसी रैली में करेंगे। बता दें, ब्रिटेन में अपना स्व-निर्वासन समाप्त करने जा रहे तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ के अगले साल जनवरी में संभावित आम चुनावों में अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का नेतृत्व करने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर जिला प्रशासन ने रविवार को पीएमएल-एन पार्टी को मीनार-ए-पाकिस्तान में एक रैली आयोजित करने की अनुमति दे दी है। मुस्तफाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं से उपाध्यक्ष हमजा शहबाज ने कहा, ‘अगले हफ्ते पीएमएल एन के शीर्ष नेता की वापसी हो जाने के साथ हम एक बार फिर पाकिस्तान को उसके विकास की ओर ले जाने के लिए काम शुरू करेंगे।’नवाज शरीफ के भतीजे हमजा शहबाज ने कहा कि मीनार-ए-पाकिस्तान में नवाज शरीफ देश को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए एक रोडमैप जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं अपनी राजनीतिक पूंजी को खतरे में डालते हुए देश को बचाया है।

IMG 20231016 WA0046

अगर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ कोई समझौता नहीं हुआ होता तो देश दिवालिया हो गया होता।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार ने देश को डिफॉल्ट के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया।पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा ने कहा, ‘हमारी पार्टी की राजनीति विकास के इर्द-गिर्द घूमती है, जबकि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री खान के नेतृत्व वाली पार्टी नफरत की राजनीति करती है।’ उन्होंने नौ मई की घटनाओं भी का जिक्र किया। पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पूर्व सहयोगी रहे पीएमएल-एन नेता मलिक अहमद ने कहा कि 21 अक्तूबर को दिन कोई आम दिन नहीं है। बल्कि यह वह दिन होगा, जब देश गौरव और समृद्धि की ओर अपनी यात्रा शुरू करेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post