चौथी पास राजा को समझ नहीं आ रहा,हमारे पास 100-100 सत्येंद्र जैन और सिसोदिया-CM केजरीवाल

 चौथी पास राजा को समझ नहीं आ रहा,हमारे पास 100-100 सत्येंद्र जैन और सिसोदिया-CM केजरीवाल
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली बुलाई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि 12 साल पहले इसी मैदान से भ्रष्टाचार के खिलाफ हुंकार भरी थी, अब वह एक बार फिर “तानाशाह सरकार को इसी मैदान से उखाड़ फेंकने” का संकल्प लेते हैं. सीएम ने कहा कि रामलीला मैदान में आज ‘तानाशाही’ को खत्म करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश में जनतंत्र खत्म हो गया है, और तानाशाही-हिटलरशाही चल रही है.दिल्ली की लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ी है. 357b20bs manish sisodiaसुप्रीम कोर्ट ने ’11 मई को दिल्ली के पक्ष में फैसला दिया था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी नहीं मानते.’ सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में टिप्पणी की थी की एक चुनी हुई सरकार को जवाबदेह होना चाहिए. सीएम केजरीवाल ने कोर्ट की इसी टिप्पणी को याद किया, और कहा कि चुनी हुई सरकार को काम करने का अधिकार होना चाहिए. दिल्ली में चुनी हुई सरकार है. केजरीवाल ने कहा कि ‘बीजेपी वाले मुझे रोज-रोज गाली देते हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का केंद्र को पालन कराकर रहेंगे.’ सीएम केजरीवाल ने कहा कि अध्यादेश को खारिज कराकर रहेंगे. दिल्ली आम आदमी पार्टी के साथ है. दरअसल बता दें कि कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह डबल इंजन की सरकार चलाते हैं, दरअसल डबल बैरल की सरकार चला रहे हैं. satyendra jain 1655278434एक बैरल में सीबीआई है और दूसरा ईडी. पीएम ने 120 महीने में देश का नक्शा ही बदल दिया. चुनाव आयोग, मीडिया, ईडी, सीबीआई सभी को इन्होंने गोदी में बिठा रखा है. महारैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे. उन्होंने बीजेपी को भारतीय जुगाड़ पार्टी बताया.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post