आज से करें डाक विभाग में 30 हजार ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन
इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्ट मास्टर के 30041 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैI अधिसूचना के साथ ही पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी आज 3 अगस्त से शुरू हो गई है I इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य हैI साथ ही ये आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किये जा सकेंगे I उम्मीदवारों का चयन योग्यता आधारित है। इस भर्ती के लिए किसी लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का आयोजित नहीं किया जा रहा है। जीडीएस पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इंडिया पोस्ट 10वीं के मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। जिन उम्मीदवारों का चयन पदों के लिए किया जाएगा। उन्हें 12,000/- रुपये से -24,470/- रुपये तक का वेतन दिया जायेगा।इंडिया पोस्ट ने देश भर के 23 डाक सर्किलों के लिए 3041 जीडीएस/बीपीएम/एबीपीएम रिक्तियों को भरने के लिए इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023 अभियान शुरू कर दिया है। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 03 अगस्त 2023 से शुरू हो गई है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट-आधारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना है। नीचे दी गई टेबल में पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2023 के बारे में पूरा विवरण देखें।