बनारस-हैदराबाद में आज से हो रही हैं G-20 की बैठक,दुनिया देखेगी भारतीयों का हुनर और काबिलियत
भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है और आज वाराणसी में कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की बैठक के साथ अपना 100वां आयोजन कर रहा है. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय हैदराबाद में आज से 19 अप्रैल तक जी-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यकारी समूह की दूसरी बैठक आयोजित कर रहा है,वही बता दें कि बताया जा रहा है कि आज मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. G20 इण्डिया एक जन आंदोलन बना हुआ है, जिसमें 12000 से अधिक प्रतिनिधियों हिस्सा ले रहे हैं और शानदार अनुभव प्रदान किया जा रहा है. साथ ही साथ दुनिया को भारत के हर कोने में पहुंचाया गया है.वही बता दें कि हैदराबाद में हो रही बैठक में मुख्य रूप से डिजिटल कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और इसमें विषयगत क्षेत्रों पर तीन पैनल चर्चा करें. ग्लोबल एक्सपर्ट इमर्जिंग एंड टेलीकॉम टेक्नोलॉगी व टेक्नोलॉजी आधारित समावेशी विकास में अपने अनुभव साझा करेंगे. इस बैठक के उद्घाटन कार्यक्रम को केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री ए नारायणस्वामी संबोधित किया है.वही आपकों बतातें चले कि बैठकों के दूसरे और तीसरे दिन, G20 सदस्य देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के आमंत्रित अतिथि प्राथमिकता वाले क्षेत्रों जैसे डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सुरक्षा और डिजिटल स्किलिंग में एक्सनेबल डिलिवरेबल्स पर व्यापक रूप से चर्चा करेंगे.