गैस सिलेंडर के दामों में 21 रुपये की हुई बढ़ोतरी,चुनाव खत्म होते हीं LPG सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा

 गैस सिलेंडर के दामों में 21 रुपये की हुई बढ़ोतरी,चुनाव खत्म होते हीं LPG सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा
Sharing Is Caring:

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हुए और आज से यानी 1 दिसंबर से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 21 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में 1 दिसंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए अब 1796.50 रुपये खर्च करने होंगे। इससे पहले 16 नवंबर को इसकी कीमत में कटौती की गई थी और 1775.50 रुपये का हो गया था। मुंबई में 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत आज से 1749 रुपये, कोलकाता में 1885.50 रुपये, चेन्नई में 1968.50 रुपये हो गई हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने का असर खास तौर पर रेस्टोरेंट या खाने-पीने के कारोबार पर पड़ेगा। इसका असर बाहर खाने वाले लोगों की जेब पर हो सकता है।घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

IMG 20231201 WA0004

बता दें इससे पहले सरकार ने इस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती कर दी थी। इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में यह सिलेंडर 903 रुपये में उपलब्ध है। नोएडा में यह सिलेंडर 900.50 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये प्रति सिलेंडर उपलब्ध हैं।एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ की कीमत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर को दाम में कटौती कर दी है। घरेलू एयरलाइंस के लिए अब राजधानी दिल्‍ली में कीमत 1,06,155.67 रुपये, कोलकाता में 1,44,639.70 रुपये, मुंबई में 99,223.44 रुपये और चेन्‍नई में 1,09,966.39 रुपये प्रति किलो लीटर हो गई है। एटीएफ के दाम घटने पर उम्मीद की जा सकती है कि घरेलू एयरलाइन कंपनियां हवाई किराये में पैसेंजर्स को कुछ राहत दे दें। यानी देश में एयर ट्रैवल करना सस्ता हो सकता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post