जनता को लाखों रुपए का इनाम देगी गहलोत सरकार,वीडियो कॉन्टेस्ट में ऐसे हुए शामिल
चुनावी साल में प्रदेश के करोड़ों लोगों को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मास्टरस्ट्रोक खेला है. सीएम अशोक गहलोत ने पिटारे से जनता के लिए अब रोजाना 2 लाख 75 हजार के नगद पुरस्कार जीतने का वीडियो कॉन्टेस्ट निकला है. गहलोत सरकार ने शहर भर में पोस्टर्स भी लगाए हैं, जिनपर लिखा है, बस थोड़ा इंतजार, हम ला रहे हैं आपके लिए कुछ खास. वही दूसरी तरफ बता दें कि सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर इस योजना की घोषणा कर दी है. बताया जा रहा है कि सरकार कॉन्टेस्ट के जरिए अपनी योजनाओं का प्रचार आम लोगों से कराने की प्लानिंग कर रही है. जानकारी यह भी मिली है कि मुख्यमंत्री ने इस योजना को लेकर जनता के नाम संदेश भी रिकॉर्ड कर लिया है और अब जल्द ही इस योजना से पर्दा हटाया जाएगा. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी संगठन के सभी कल पुर्जे टाइट कर लेना चाहती है. इसी कवायद में पार्टी ने देश को तीन रीजन में बांट कर बैठकों के आयोजन में जुट गई है. इसी कड़ी में आज दिल्ली में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में ‘उत्तरी क्षेत्र” के सभी 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के अध्यक्ष, संघटन मंत्री, राज्य प्रभारी सहित तमाम अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.