इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर पाएं नौकरी,देखें क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. योग्य और इच्छुक युवा THDC की ऑफिशियल वेबसाइट thdc.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल मिलाकर 90 पदों पर युवाओं की नियुक्ति की जाएगी.
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत 5 अप्रैल से ही हो गई है. युवाओं को बताया जाता है कि इस नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मई है. आइए इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में जानते हैं. जैसे भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया क्या है, सेलेक्शन प्रोसेस कैसे होगा और सैलरी कितनी है.ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि टीएचडीसी बहुत ही अच्छा सैलरी पैकेज देता है. इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर नौकरी पाने वाले युवाओं को 60,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये महीना की सैलरी दी जाएगी. इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के पास बीई, बीटेक या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. ये डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए. इंजीनियरिंग में 65 फीसदी नंबर होना अनिवार्य है. अभ्यार्थी की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.