तेजप्रताप यादव को गिरिराज सिंह ने दिया खुली चुनौती,कहा-हिम्मत है तो धीरेंद्र शास्त्री को पटना की धरती पर आने से रोककर दिखाएं

 तेजप्रताप यादव को गिरिराज सिंह ने दिया खुली चुनौती,कहा-हिम्मत है तो धीरेंद्र शास्त्री को पटना की धरती पर आने से रोककर दिखाएं
Sharing Is Caring:

बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे को लेकर सियासत तेज हो गई है। सरकार द्वारा पटना के गांधी मैदान में प्रवचन के लिए जगह नहीं दिए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। एक तरफ सरकार में शामिल आरजेडी धीरेंद्र शास्त्री के दौरे का विरोध कर रही है तो वहीं बीजेपी के नेता बाबा बागेश्वर के समर्थ में खड़े हो गए हैं। बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार द्वारा गांधी मैदान में प्रवचन की इजाजत नहीं देने पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो धीरेंद्र शास्त्री को पटना की धरती पर उतरने से रोककर दिखाए।

1673973256380 bageshwar dham

धीरेंद्र शास्त्री के दौरे के हो रहे विरोध पर भड़के गिरिराज सिंह ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोगों ने वोट के लिए देश को ऐसा बना दिया है कि अब भारत के संत को धर्म का प्रचार करने के लिए भी सरकार से गुहार लगानी पड़ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री और सरकार के लोग कहते हैं कि नीतीश के रहते मुसलमानों को कोई कुछ नहीं कर सकता है लेकिन अब तो हिंदू समुदाय के लोगों पर खतरा हो गया है। बिहार में अतीक जी वालों की सरकार चल रही है इसलिए पटना के गांधी मैदान में उन्हें प्रवचन के लिए जगह नहीं दी गई।

tej pratap yadav

ईद के दिन अतीक को शहीद बताकर नारेबाजी करने की इजाजत दी जाएगी, मुस्लिन धर्म के प्रचार के लिए गांधी मैदान में जगह दी जाएगी लेकिन हिंदू धर्म के संत बाबा बागेश्वर को प्रवचन के लिए जगह नहीं दी जाएगी। भले ही नीतीश की सरकार गांधी मैदान में हिंदू धर्म गुरूओं को न घुसने दे लेकिन उनका प्रवचन होकर रहेगा। सरकार की हिम्मत नहीं है कि वह धीरेंद्र शास्त्री को पटना की धरती पर उतरने से रोक ले। बता दें कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह इन दिनों बेगूसराय के दौरे पर हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post