लालू पर जमकर बरसे गिरिराज सिंह,कहा-उनकी मानसिकता हीं शुरू से रही है भेदभाव करने वाला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के एक बयान पर पलटवार किया है।तेजस्वी यादव ने बीते कहा था कि बीजेपी से ज्यादा उनकी पार्टी में राजपूत एमएलए और एमएलसी हैं. इस पर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया. कहा कि यह संख्या बल का सवाल नहीं है, मानसिकता का सवाल है. गिरिराज सिंह पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल की मानसिकता शुरू से ही भेद करने का रहा है. मैंने सोचा था कि लालू प्रसाद यादव ठाकुरों से माफी मांग कर समाज में एक शांति बहाल करेंगे लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया. उन्होंने अभी तक माफी नहीं मांगी. दिल दुखाकर अच्छा नहीं किया.” बता दें कि आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने 21 सितंबर को सदन में ‘ठाकुर’ वाली कविता पढ़ी थी. इसके बाद आरजेडी के विधायक चेतन आनंद ने मोर्चा खोल दिया. हालांकि मनोज झा के सपोर्ट में खुद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव हैं. लालू का कहना है कि मनोज झा ने कुछ गलत नहीं कहा है।