जेएनयू मामले पर बोले गिरिराज सिंह,कहा-राहुल गांधी के इशारे पर होती है देश जलाने की साजिशें

 जेएनयू मामले पर बोले गिरिराज सिंह,कहा-राहुल गांधी के इशारे पर होती है देश जलाने की साजिशें
Sharing Is Caring:

जेएनयू मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया. कहा कि राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग को बढ़ावा देने के लिए जेएनयू जाते रहते हैं और उन्हीं के इशारे पर देश को जलाने की यह सब साजिशें होती रहती हैं।बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि देश में अभी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लाने की बात हो रही है और यह अपने कश्मीर की आजादी की बात कर रहे हैं. पता नहीं किस गलतफहमी में यह लोग जीते हैं. उन्होंने कहा, “मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि जिन लोगों ने इस तरह की बातें लिखी हैं उन पर कानूनी कार्रवाई हो।

IMG 20231001 WA0017 1

”दरअसल में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में कुछ अज्ञात लोगों ने विवादित नारे लिख दिए हैं. दीवारों पर “फ्री कश्मीर” और “भगवा जलेगा” जैसी आपत्तिजनक बातें लिख दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से फिलहाल इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है. कैंपस की कुछ दीवारों पर “सीएए-एनआरसी” पर क्रॉस के निशाने लगाए गए हैं और “तेरी कब्र खुदेगी” जैसी विवादित नारे लिखे गए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post