गिरिराज सिंह की मांग-The Kerala Story फिल्म को यूपी की तर्ज पर बिहार में भी किया जाए टैक्स फ्री
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है. फिल्म को जहां लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है वहीं इसका विरोध भी हो रहा है. फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने फिल्म को बंगाल में बैन करने की बात कही है. वहीं तमिलनाडु में थिएटर एंड मल्टीप्लेक्स ओनर्स एसोसिएशन ने फिल्म को नहीं दिखाने का फैसला किया है. इधर एमपी और यूपी के सीएम ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में भी फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग की. गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया है- The Kerala Story को यूपी की तर्ज पर बिहार में भी टैक्स फ्री किया जाना चाहिए. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे में फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही है.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर कुछ राज्यों में विरोध जारी है। कहीं पर फिल्म को थिएटर से हटा दिया गया है, तो कहीं इसे पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। दूसरे राज्यों में भारी विरोध के बीच उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले मध्य प्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री की जा चुकी है।वही बता दें कि आज मंगलवार को सीएम योगी ने ट्वीट किया,द केरल स्टोरी उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।योगी के इस बात का ऐलान करते ही यूपीवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।वही आआपको बतातें चले कि इस फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रसंशा करते हुए सभी देशवासियों को देखने की अपील की है।दरअसल बता दें कि द केरल स्टोरी की कहानी लड़कियों के धर्मांतरण और उन्हें आतंकी संगठन आईएसएस से जोड़ने की कहानी को दिखाती है। इस थीम पर बनी फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही भारी विरोध किया जा रहा है। पश्चिम बंगा में फिल्म को बैन कर दिया गया है, जबकि, तेलंगाना में थिएटर्स से फिल्म को हटा दिया गया। तमिलनाडु में अब तक फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है।वही इधर बतातें चले कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर कहा, मैं निर्माताओं का बहुत सम्मान करता हूं. ये फिल्म नहीं समाज के विरुद्ध जो साजिश रचा जा रहा है यह उसका खुलासा है. मैं चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद फिल्म जरूर देखूंगा. उन्होंने कहा कि देश इस फिल्म को जरूर देखेगा.