इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका,जानें कैसे करें अप्लाई
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छह प्रमुख कॉलेजों में नई भर्तियां आ रही हैं. नए शैक्षणिक सत्र से 205 शिक्षकों की भर्तियां होगी. हाल ही में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में लगभग 300 नए शिक्षण संकाय सदस्यों की भर्ती के बाद यह कदम उठाया गया है. जल्द ही इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की तरफ से इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी होगी.ये भर्तियां एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज, ईश्वर सरन डिग्री कॉलेज, राजर्षि टंडन, गर्ल्स डिग्री कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी गवर्नमेंट कॉलेज और इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में की जाएंगी. इसके अलावा कुछ सीटें CMP Degree College की तरफ से भी जारी हो सकती हैं.इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियां होंगी. इसमें करीब 24 अलग-अलग विषयों के लिए शिक्षकों के पद भरे जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे ज्यादा 21 पद लॉ फैकल्टी के लिए होंगी.पौराणिक इतिहास फैकल्टी में 09 पद हैं. वहीं, कॉमर्स डिपोर्टमेंट में 16 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके अलावा, कंप्यूटर साइंस में 07 पदों, डिफेंस स्टडी में 04 पदों, इकोनॉमिक्स और भूगोल विषय के लिए 06-06 पदों पर भर्तियां होंगी. कई अन्य विषयों के लिए भी भर्तियां की जाएंगी इसके बारे में नोटिफिकेशन में बताया जाएगा.एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज सात विषयों में नौ असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती भी करेगा. समाजशास्त्र, अंग्रेजी, शिक्षा, हिंदी, संगीत , दर्शनशास्त्र और जूलॉजी सहित असिस्टेंट प्रोफेसरों के आठ पदों पर स्थायी भर्तियां की जाएंगी.