शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी अब दिल्ली मेट्रो में साथ ले जा सकेंगे शराब की बोतलें
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री अब शराब की बोतलें भी अपने साथ ले जा सकेंगे. सीआईएसएफ और मेट्रो अधिकारियों की कमेटी ने इसको लेकर फैसला लिया है. अभी तक मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर ही शराब बोतल साथ ले जाने की अनुमति थी. अब, नए आदेश में सभी मेट्रो लाइन पर यात्रियों के लिए यह सुविधा होगी.बताया जा रहा है कि यात्री अपने साथ शराब की दो सीलबंद बोतलें अपने साथ ले जा सकेंगे. वही आपको बताते चलें कि अनुज दयाल डीएमआरसी के प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉर्पोरेट की तरफ से शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि पहले के आदेश के अनुसार, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो शराब ले जाने पर प्रतिबंध था। हालांकि बाद में, सीआईएसएफ और डीएमआरसी के अधिकारियों की एक समिति द्वारा सूची की समीक्षा करने के बाद और संशोधित सूची के अनुसार, अब एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर लागू प्रावधानों के अनुरूप ही दिल्ली मेट्रो में भी अब यात्रियों को प्रति व्यक्ति शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति दे दी गई है।